-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने शायद ही कभी खुद के लिए किसी से कोई फिल्म मांगी होगी, लेकिन अपने बेटे सनी देओल (Sunny Deol) को इंडस्ट्री में स्थापित करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। एक समय धर्मेंद्र ने सनी के लिए एक बार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से बहुत बड़ा बलिदान मांगा था। तब मिथुन दा ने भी सनी के करियर के लिए इस बलिदान को आसानी से दे दिया था। क्या था ये बलिदान और सनी के लिए धर्मेंद्र को क्या करना पड़ा, आइए आपको विस्तार से बताएं।
-
सनी देओल जब फिल्म इंडस्ट्री में खुद को एक बेहतरीन एक्टर साबित कर दिए थे, तब बड़े से बड़े प्रोड्यूसर सनी पर पैसा लगाने के लिए बेताब थे। सनी देओल के घरों के बाहर फिल्म ‘बेताब’ के बाद से ही डायरेक्टर्स की लाइन लगने लगी थी, लेकिन एक समय ऐसा था जब कोई सनी को अपनी फिल्म में लेने के लिए राजी नहीं था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhay-deol-played-the-ceremony-of-dharmendra-hema-malini-daughters-sunny-deol-did-not-reach/1721971/"> धर्मेंद्र- हेमा मालिनी की बेटियों की शादी में इस एक्टर ने निभाई थी भाई की रस्म, ऐसे हैं सनी देओल संग ईशा के संबंध</a> )
-
धर्मेंद्र ने बताया कि फिल्म ‘अपने’ में एक सीन में बॉबी और सनी को उनसे गले लगना था। लेकिन फिल्म के सीन में भी सनी धर्मेंद्र से गले लगते हुए सकुचा रहे थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bobby-deol-had-taken-an-oath-in-the-name-of-step-mother-hema-sunny-deol-was-forced-to-break-promise/1758623/ ">सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट </a> )
-
धर्मेंद्र अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सनी उनके आदर्श बेटे हैं। उनका कहना है कि सनी से बेहतर बेटा उन्हें मिल ही नहीं सकता था। हालांकि, दूसरी तरफ सनी कहते हैं कि वह आज भी अपने पापा से बहुत डरते हैं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-does-not-want-to-see-sunny-deol-in-his-biopic-told-salman-khan-his-true-copy/1749606/ ">सनी देओल में धर्मेंद्र को खुद की छवि नहीं आती नजर, ही-मैन ने जब बताई थी मन की बात </a> )
-
धर्मेन्द्र, मिथुन के पास पहुंच गए और उनको पूरी बात बताई। मिथुन दा, धर्मेंद्र को बहुत मानते थे और उनकी ये बात वह इंकार नहीं कर सके। मिथुन ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद राजकुमारी संतोषी से फिल्म न करने की बात कह दी।
-
इसके बाद धर्मेंद्र ने राजकुमार संतोषी के सामने एक ऑफर रखा उन्होंने कहा कि वह फिल्म खुद प्रोड्यूस करेंगे। तब राजकुमार भी सनी के साथ काम करने को राजी हो गए। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dimple-kapadia-sunny-deol-affair-hema-malini-husband-dharmendra-did-intimate-scene-with-rajesh-khanna-wife/1723844/"> जिन डिंपल कपाड़िया संग बेटे सनी देओल का था अफेयर, पर्दे पर उन्हीं के साथ रोमांस कर रहे थे पिता धर्मेंद्र</a> )
-
इस तरह से सनी का गिरता ग्राफ फिल्म घायल के रिलीज होते ही सारे रिकार्ड तोड़ दिया था। इस फिल्म ने रातोंरात सनी देओल को बॉलीवुड का एक्शन सुपरस्टार बना दिया था। बता दें कि धर्मेंद्र ही नहीं मिथुन संग उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी के संबंध भी बहुत दोस्ताना हैं।(All Photos: Socil Media)
